प्रेम दृढ़ीकरण यन्त्र
यदि आप अपनी स्त्री से इसलिये परेशान हैं कि वह आपको मन से नहीं चाहती और केवल पति होने के नाते आपका साथ देती है तो निम्नांकित यन्त्र को भोजपत्र पर लिखकर अपनी दाहिनी भुजा पर बाँधें। ईश्वर चाहेगा तो आपकी पत्नी चरणदासी बनकर रहेगी और किसी पुरुष की तरफ आँख उठाकर भी नहीं देखेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें