गूंगापन दूर करने का यंत्र
निम्न यंत्र को उंगली से जल में लिखकर और गले (कंठ ) तक जल में पालथी मार , बैठकर प्रतिदिन एक हजार मंत्र का जप करें। नैवेद्य में शहद चढ़ाएं तथा शहद का प्रसाद ग्रहण करें। 51 दिन तक नित्य यह प्रयोग करने पर गूंगापन दूर हो जाएगा। मंत्र यह है -
त्वदीयं सौंदर्य तुहिनगिरिकन्ये तुलयिंतु
कवीन्द्राः कल्पंते कथमपि विरिचिंप्रभृतयः।
यदालोकाेत्सुक्यादमरललना यांति मनसा
तपोभिर्दुष्प्रापामपि गिरिशसायुज्यपदवीम् ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें