गुरुवार, 9 जून 2022

गूंगापन दूर करने का यंत्र

 गूंगापन दूर करने का यंत्र 

निम्न यंत्र को उंगली से जल में लिखकर और गले (कंठ ) तक जल में पालथी मार , बैठकर प्रतिदिन एक हजार मंत्र का जप करें। नैवेद्य में शहद चढ़ाएं तथा शहद का प्रसाद ग्रहण करें। 51 दिन तक नित्य यह प्रयोग करने पर गूंगापन दूर हो जाएगा। मंत्र यह है -

त्वदीयं सौंदर्य तुहिनगिरिकन्ये तुलयिंतु  

कवीन्द्राः कल्पंते कथमपि विरिचिंप्रभृतयः। 

यदालोकाेत्सुक्यादमरललना यांति मनसा 

तपोभिर्दुष्प्रापामपि गिरिशसायुज्यपदवीम् ।।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...