बुधवार, 8 जून 2022

गर्भस्थापना -संबंधी यंत्र - 4

गर्भस्थापना -संबंधी यंत्र 

  यदि किसी स्त्री के गर्भ न ठहरता हो और उपचार करा -कराकर वो थक चुकी हो तो उसे निम्न यंत्र का आश्रय लेना चाहिए -

यंत्र को केसर की स्याही तथा पुत्रजीवक की कलम से भोजपत्र पर लिखें ( भोजपत्र के अभाव में कोरे सफेद कागज का प्रयोग भी किया जा सकता है ) ।  धूप -दीप से पूजा करके स्त्री अपनी कटि में यंत्र को धारण कर लें। यंत्र के प्रभाव से उसके गर्भ की अवश्य ही स्थापना होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...