प्रेतबाधा से मुक्ति का यंत्र
निम्न यंत्र को स्वर्ण पत्र पर लिखकर 21 दिन तक नित्य उसका पूजन करें और इस मंत्र का प्रतिदिन एक हजार की संख्या में जप करें -
ॐ ह्रीं अ सि आ उ सा सर्व दुष्टान्
स्तंभ्य स्तंभ्य मोहय मोहय जंभय जंभय
अंधय अंधय वधिरय वधिरय मूकवत्
कारय कारय कुरु कुरु ह्रीं दुष्टान् ठः ठः ठः ।
फिर इसी मंत्र से कलश के जल को भी अभिमंत्रित करें। प्रेतबाधा ग्रसित व्यक्ति को उक्त यंत्र पहनाएं एवं जल का छींटा दें , तो पिशाच , प्रेतादि बाधा नष्ट हो जाएगी। नैवैद्य में खीर , दूध , नारियल , केला व शहद चढ़ाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें