रविवार, 12 जून 2022

अद्भुत आकर्षण यन्त्र

 अद्भुत आकर्षण यन्त्र 

यदि आप किसी कामिनी के प्रेम -पाश में जकड़े हुए हैं और कामना करते हैं कि वह रूपवती कामिनी आपकी ओर आकर्षित होकर आपकी अभिलाषा पूर्ण करे , किन्तु वह कामिनी आपको किंचित् मात्र भी नहीं चाहती तो आप हमारे निम्नांकित यन्त्र को भोजपत्र पर अनार की कलम से लिखकर गेहूँ के आटे में मिलाकर किसी सरिता में डाल दें। इस प्रकार यह क्रिया 21 दिन तक निरन्तर करने के बाद यन्त्र को लिखकर अनार के पेड़ में लटका दें।  हवा के घर्षण से वह यन्त्र जैसे -जैसे  हिलेगा वैसे -वैसे ही आपकी अभिलषित कामिनी आपके प्रेम में व्याकुल होकर आपसे मिलने के लिये उस स्थान पर उपस्थित होवेगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...