बुधवार, 8 जून 2022

प्रसव -संबंधी यंत्र

 प्रसव -संबंधी यंत्र 

1 . जब कभी प्रसव कष्ट इतना भयंकर हो कि प्रसूता की जान के लाले पड़ जाएं , तब यह यंत्र बड़ा चमत्कारी प्रभाव दिखाता है। यंत्र को कांसे की थाली में अष्टगंध से लिखें और दीप -धूप दें। फिर शुद्ध जल से यंत्र को धोकर , वो ही धोवन प्रसूता स्त्री को पिला दें। इससे कष्ट दूर होकर प्रसव सुखपूर्वक हो जाएगा। 

2. इस यंत्र को चंदग्रहण में लिखकर सिद्ध कर लें। सिद्ध करने के लिए पूर्वोक्त विधि से पूजनादि की क्रिया करें। इसी से यंत्र सिद्ध हो जाता है। यंत्र अनार की कलम , अष्टगंध से भोजपत्र पर लिखा जाता है। 

अष्टगंध के अभाव में केसर का प्रयोग भी किया जा सकता है। प्रसव - कष्ट से बिलखती स्त्री को यंत्र के दर्शन कराने मात्र से ही तत्काल प्रसव हो जाता है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...