मंगलवार, 7 जून 2022

घातक रोग निवारण यंत्र - 1

 घातक रोग निवारण यंत्र 

यदि किसी व्यक्ति का कोई भी रोग किसी भी प्रकार के प्रयोग से अथवा औषधि से न जा रहा हो , तब मघा नक्षत्र वाले दिन किसी शुद्ध , कोरे कागज के ऊपर निम्न यन्त्र को जाफरान या अष्टगंध से लिखकर , रोगी के कंठ पर रख दें।  कुछ क्षणोपरांत इस यंत्र को उठाकर , मनिहारी की भट्टी में डाल दें।  अब जो औषधि आदि दी जाएगी , उससे लाभ होगा और रोगी शीघ्र स्वस्थ होगा। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...