यात्रा स्तम्भन यन्त्र
विधि - इस यन्त्र को एक पत्थर के टुकड़े पर कुमकुम , हरताल , मैनसिल और गोरोचन से लिखकर फूलों से पूजा करे और धूप , दीप , नैवेद्य चढ़ाकर उस पत्थर पर लिखे, यन्त्र को बराबर की भूमि में खोदकर गाड़ दे तो उसकी यात्रा बन्द हो जायेगी।
नोट - जहाँ देवदत्त नाम लिखा है , वहाँ पर उस व्यक्त्ति का नाम लिखना चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें