प्रेम उत्पन्न करने का यन्त्र
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और चाहते भी हैं कि वह भी आप से प्रेम प्रदर्शित करे , किन्तु वह निष्ठुर हृदय आपकी ओर आँख उठाकर भी नहीं देखता तथा उसको आकर्षित करने के आपके सारे प्रयत्न निष्फल हो चुके हैं तो आप हमारे इस अद्भुत यन्त्र को भोजपत्र पर केशर से लिख कर उसकी बत्ती बना लें और मिट्टी के कोरे दीपक में कुंजड़ का तेल डाल प्रज्वलित करें और दीपक का मुख जिसको वश में करना हो उसके घर की ओर रखें , इस प्रकार सात दिवस तक प्रयोग करें तो आपकी मनोकामना ईश्वर अवश्य पूरी करेगा और पाषाण हृदय भी पिघल कर मोम हो जायेगा तथा वह स्वयं ही खिंचा चला आयेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें