शनिवार, 11 जून 2022

स्त्री वशीकरण यंत्र - 4

 स्त्री वशीकरण यंत्र 

इस यंत्र को किसी ऊनी वस्त्र पर अष्टगंध से कमलाक्ष की कलम से लिखकर मंगलवार या रविवार को विधिवत् पूजन कर खीर की ग्यारह आहुति अग्नि में देवे और कहे कि ,"अमुकं वश मानय " और एकादशी , जब मंगल को पड़े तब तक इसका प्रयोग करते रहने से स्त्री अवश्य वश में होगी , यानी पीछे -पीछे चल देगी।  अमुक की जगह उस स्त्री का नाम लेना चाहिये। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...