प्रसूतवायु -नाशक यंत्र
किसी भी शुभ सोमवार के दिन रक्त चंदन की स्याही से , अनार की लेखनी द्वारा भोजपत्र के ऊपर निम्न यंत्र को लिखें और स्त्री की कमर में धारण कराएं , इससे प्रसूता को प्रसूतवायु आदि के दोष नहीं लगते। यदि पहले से लगे हों , तो वो भी दूर हो जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें