अनिद्रा -शामक यंत्र
निम्न यंत्र को स्वर्णपत्र पर अष्टगंध से लिखकर आठ दिन तक नित्य पूर्वोक्त विधि से पूजन करें। इसी से यंत्र सिद्ध हो जाता है। सिद्ध हो जाने पर , नैवेद्य में शहद का भोग लगाएं और जिस किसी को अनिद्रा का रोग हो (जिसे नींद न आती हो ), यंत्र उसके सिर के नीचे रख दें। यंत्र के प्रभाव से उसे शीघ्र नींद आ जाएगी तथा यंत्र के कुछ दिनों के प्रयोग से अनिद्रा का रोग भी समाप्त हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें