घातक रोग निवारण यंत्र
यदि कोई घातक रोग से पीड़ित हो , तो निम्न यंत्र को 21 दिन तक नित्य भोजपत्र पर अनार की कलम द्वारा अष्टगंध स्याही से 108 बार लिखकर नदी के जल में प्रवाहित कर दें , लेकिन ठीक 21 वें दिन लिखा गया यंत्र प्रवाहित न करें और उसे कपड़े या ताम्रपत्र के कवच में भरकर रोगी के गले में डाल दें। इससे घातक रोग भी शीघ्र नष्ट हो जाते हैं। यंत्र के बीच में रोगी का नाम लिखना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें