बुधवार, 8 जून 2022

प्रेतबाधा से मुक्ति का यंत्र - 10

 प्रेतबाधा से मुक्ति का यंत्र

 इस यंत्र को 'एक सौ छत्तीसा ' यंत्र कहते हैं।  इसका उपयोग भूत -प्रेत ,

डाकिनी -शाकिनी , पिशाच और चुड़ैल आदि के निवारण हेतु होता है , अन्य भौतिक कष्ट भी समाप्त या शांत हो जाते हैं। 


यंत्र की रचना किसी भी अमावस्या को की जा सकती है। यदि दीवाली की रात हो , तो विशेष उत्तम रहता है।  इस यंत्र को कागज या भोजपत्र पर अष्टगंध से लिखकर , धूप -दीप देने के पश्चात् धारण करना चाहिए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...