उदर पीड़ा निवारक यंत्र
किसी भी कारण से यदि उदर पीड़ा ने व्याकुल कर रखा है तो यह यंत्र कांसे की थाली में अष्टगंध से लिखकर उसे धूप -दीप दें। फिर उस पर पानी डालें और यंत्र को धोकर वो ही धोवन रोगी को पिला दें। कुछ दिनों के प्रयोग से ही उदरशूल दूर हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें