रविवार, 5 जून 2022

मिरगी रोग निवारण यंत्र 2

 मिरगी रोग निवारण यंत्र 

मिरगी का दौरा कब , कहां आ जाए और रोगी चकराकर गिर पड़े। ऐसे रोगियों के लिए निम्न यंत्र बहुत लाभकारी है।  यह यंत्र मृगचर्म पर अष्टगंध से लिखना चाहिए। तत्पश्चात धूप -दीप से पूजन करके यंत्र को रोगी के गले में पहना दें। इसके प्रभाव से दौरा नहीं पड़ेगा तथा रोगी सुरक्षित और स्वस्थ हो जाएगा। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...