रविवार, 5 जून 2022

नाभिस्थापक यंत्र 2

 नाभिस्थापक यंत्र 

अष्टगंध आदि किसी पवित्र स्याही से यह यंत्र भोजपत्र पर लिखा जाता है। जिस व्यक्ति की नाभि अपने स्थान से हट गई हो , तो इस यंत्र को धूप -दीप से पवित्र करके , रोगी के कटि -प्रदेश में बांध देने से नाभि अपने स्थान पर आ जाती है तथा रोगी की पीड़ा सदा के लिए दूर हो जाती है। यंत्र बहुत शुद्ध , एकांत तथा पवित्र स्थान पर लिखा जाना चाहिए तथा इस समय में सुगंधित धूप इत्यादि सुलगा लेनी चाहिए। यंत्र की आकृति निम्न है -



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...