रविवार, 5 जून 2022

कर्णपीड़ा निवारण यंत्र 1

 कर्णपीड़ा निवारण यंत्र 

निम्न यंत्र को चंदन , केसर या अष्टगंध से कोरे कागज पर लिखें और डोरे की सहायता से रोगी के उस कान से बांध दें , जिसमें किसी भी कारण से पीड़ा हो।  यंत्र के प्रभाव से पीड़ा शीघ्र दूर हो जाएगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...