काम- नाशक यंत्र
साधनारत होने वाले व्यक्तियों को यह यंत्र बहुत लाभ पहुंचाता है , क्योंकि यह उनके काम के वेग को समाप्त कर , उनके मस्तिष्क को शांत करता है। इस यंत्र को पुष्य नक्षत्र में भोजपत्र के ऊपर लिखकर , अर्थात अपने स्वयं के वीर्य से लिखकर , अपने पास रखें , तो निश्चित रूप से कामदेव की उत्पत्ति नहीं होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें