यह यंत्र एकांतर ज्वरनाशक है। यंत्र को एक कोरी ठीकरी पर लिखकर और लाल कपड़े में लपेटकर , पुरुष के दाएं हाथ तथा स्त्री के बाएं हाथ में बांधना चाहिए। नीचे प्रदर्शित किए गए यंत्र को अनार की कलम से भोजपत्र पर अष्टगंध स्याही से लिखकर रोगी के हाथ में बांधने से एकांतर ज्वर नष्ट हो जाता है।
ज्वरनाशक यंत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें