सोमवार, 6 जून 2022

चेचक निवारक यंत्र

 चेचक निवारक यंत्र 

निम्न यंत्र चेचक रोग का प्रकोप शांत करने में अद्वितीय है। अनार की कलम और अष्टगंध स्याही से पीपल के 11 पत्तों पर निम्न यंत्र को मंत्र सहित लिखें -

ॐ घट  घट बैठी शीतला फेरत आवै हाथ। 

ॐ श्रीं श्रीं श्रीं शब्द सांचा फुरो वाचा।।



उपरोक्त पत्तों की धागे की सहायता से झालकर बनाकर , कमरे में द्वार पर लटका दें। 

इस क्रिया से चेचक के दाने सूख जाएंगे और रोगी बालक को आराम हो जाएगा। 

दूसरा प्रयोग  -  उपरोक्त यंत्र को भोजपत्र पर अष्टगंध स्याही से लिखें और कपड़े के कवच में बंद करके बांध दें। इस क्रिया से भी चेचक का प्रकोप शांत हो जाता है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...