सोमवार, 6 जून 2022

रतौंधी - नाशक यंत्र

रतौंधी - नाशक  यंत्र 

किसी कांसे की तश्तरी में अनार की कलम से हल्दी के पानी द्वारा निम्न यंत्र को बनाएं फिर यंत्र पर ताम्रपात्र की बनी कटोरी में एक चौमुंहे दीपक को जलाएं। जलाने के लिए घी का प्रयोग करें। यंत्र का विधिवत् पूजन करें। पूजन करते समय साधक का मुंह पूर्व की ओर रहना चाहिए। तदुपरांत हल्दी की माला से 'ॐ ह्रीं हंसः ' बीजमंत्र का 11 माला जप करें। फिर जब कभी आवश्यकता पड़े , तश्तरी में पानी भरके , मंत्र का जप करते हुए रतौंधी वाली आंख पर 11 बार छींटा मारें।  इस क्रिया से रतौंधी नष्ट हो जाएगी। 
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...