सोमवार, 6 जून 2022

सर्वरोग -नाशक यंत्र

 सर्वरोग -नाशक  यंत्र 

जिस किसी बच्चे या बड़े को कोई रोग हो गया हो और किसी भी औषधि - उपचार से ठीक होने का नाम न ले रहा हो , तो निम्न यंत्र के प्रभाव से रोग दूर हो जाता है तथा औषधि - उपचार का फल दिखाई देने लगता है। 

मघा नक्षत्र वाले दिन अनार की कलम द्वारा गोरोचन से भोजपत्र पर यह यंत्र लिखें और निम्न मंत्र का जप एक हजार की संख्या में नित्य तीन दिन तक करें -

ॐ नमः पार्श्वनाथाय ह्रीं नमः धरणेन्द्र पद्मावती नमो नमः। 

यंत्र सिद्धि के बाद यंत्र को कुछ देर के लिए रोगी के कंठ या मस्तिष्क पर रखें और अग्नि में झोंक दें। 3 या 5 दिन तक यह प्रयोग किया जाना चाहिए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...