सोमवार, 6 जून 2022

अतिसार निवारक यंत्र - 1

 अतिसार निवारक यंत्र 

अतिसार अथवा पेचिश की अधिकता से रोगी बहुत दुर्बल हो जाता है। ऐसे में यदि शरीर में पानी की कमी हो जाए , तो जान तक जाने का भय उत्पन्न हो जाता है तथा उदर -संबंधी अनेक व्याधियां कष्ट पहुंचाने लगती हैं। इस रोग के निवारण हेतु यंत्र हींग के पानी से ताम्रपत्र पर लिखा जाता है। यंत्र -लेखन के पश्चात् उसकी पूजा करके , पात्र में पानी भरें (पानी से यंत्र धुल जाना चाहिए ) ।उस पानी को थोड़ी -थोड़ी देर में रोगी को पिलाते रहने से अतिसार का रोग दूर हो जाता है तथा एक सप्ताह में रोगी पूर्णतया स्वस्थ हो जाता है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...