सोमवार, 6 जून 2022

अतिसार निवारक यंत्र - 2

  अतिसार निवारक यंत्र 

भोजपत्र पर गोरोचन या अष्टगंध से यंत्र की निम्न आकृति बनाएं अर्थात् एक चौकोर खाना बनाए। यंत्र में 1 , 2 , 3  व  4  अंकों पर सेंधा नमक की चार छोटी - छोटी डलियां रखें और 7 के अंक के स्थान पर सात काली मिर्च रख दें।  फिर  11 बार निम्न मंत्र का जप करें 

ॐ अश्विनी नमो नमः। 



उपरोक्त क्रिया के पश्चात् नमक की डली और काली मिर्चों को उठा लें।  पूरी श्रद्धा से मस्तक से लगाएं।  फिर इन सबको बारीक पीसकर चूर्ण बना लें और नित्य तीन बार पानी से सेवन करें। 

इससे अतिसार में लाभ होगा।  यह क्रिया शनिवार या मंगलवार को करें तथा यंत्र को घर से दूर किसी पवित्र स्थान पर, वृक्षादि के नीचे रख आएं या बहते जल में प्रवाहित कर दें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...