कष्ट निवारक यंत्र
कभी -कभी छोटे बच्चे माता -पिता के लिए आफत बन जाते हैं। जब वो रोना शुरू करते हैं तो न दिन देखते हैं न रात, बस रोते ही जाते हैं। उन्हें चुप कराना एक समस्या बन जाता है तथा यह समझ पाना भी कठिन हो जाता है कि बालक किस कष्ट से पीड़ित है। छोटे बच्चे मुख से तो अपना कष्ट बता नहीं पाते। इस स्थिति में नीचे दिया जाने वाला यंत्र बहुत लाभकारी सिद्ध होता है।
उपरोक्त यंत्र को भोजपत्र पर लिखकर , धूप -दीप या केवल लोबान की धूप देकर शुद्ध कर लें , तत्पश्चात कपड़े में सिलकर बालक के गले में बांध दें , उसका रोना बंद हो जाएगा और हर प्रकार की पीड़ा से मुक्त होकर स्वस्थ हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें