निम्न यंत्र ज्वरनाशक है। तीसरे दिन आने वाले ज्वर में यह बहुत अच्छा कार्य करता है। किसी कुम्हार के यहां की मिट्टी लाकर , उस मिट्टी से कागज पर यंत्र लिखकर या तो रोगी से जल -भरे कुएं में डलवा दें या उसके हाथ का स्पर्श कराकर यह कार्य साधक स्वयं करे। यंत्र को स्त्री के बाएं तथा पुरुष के दाएं हाथ से स्पर्श कराना चाहिए।
ज्वरनाशक यंत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें