आधाशीशी का दर्द नाशक यंत्र
इस यंत्र को चंदन से भोजपत्र पर लिखें। लेखनी के लिए कनेर की समिधा का प्रयोग करें। यंत्र रचना के पश्चात् उसकी पूर्वोक्त विधि से पूजा करें और निम्न मंत्र का 11 माला जप करें -
कौन मरता कुडूम करता
वाअका घाटका हांक देता
पवन सुनिया योगी
यती अचल अचल।
मंत्र - जप के पश्चात् यंत्र को कोरे वस्त्र के कवच में बंद करके मस्तक पर धारण कर लें। इसके प्रभाव से आधे सिर का दर्द दूर हो जाता है।
नोट :- उपरोक्त यंत्र को रविवार या मंगलवार को लिखकर धारण करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें