आधाशीशी का दर्द नाशक यंत्र
सोमवार के दिन प्रातः चमेली की कलम द्वारा रक्त चंदन की स्याही से भोजपत्र के ऊपर निम्न यंत्र का लेखन करें और उसे कपड़े में बांधकर , रोगी स्त्री हो तो उसकी चोटी में और पुरुष रोगी हो तो उसके मस्तक पर धारण करवा दें। यंत्र के प्रभाव से आधाशीशी का दर्द समाप्त हो जाएगा।
नोट :- चमेली की कलम के अभाव में श्वेत कनेर की कलम का प्रयोग किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें