सोमवार, 6 जून 2022

आधाशीशी का दर्द नाशक यंत्र - 1

 आधाशीशी का दर्द नाशक यंत्र 

सोमवार के दिन प्रातः चमेली की कलम द्वारा रक्त चंदन की स्याही से भोजपत्र के ऊपर निम्न यंत्र का लेखन करें और उसे कपड़े में बांधकर , रोगी स्त्री हो तो उसकी चोटी में और पुरुष रोगी हो तो उसके मस्तक पर धारण करवा दें।  यंत्र के प्रभाव से आधाशीशी का दर्द समाप्त हो जाएगा। 


नोट :- चमेली की कलम के अभाव में श्वेत कनेर की कलम का प्रयोग किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र

 राज सम्मान प्राप्ति यन्त्र  विधि - इस यन्त्र को अष्टगंध से तुलसी की लकड़ी की कलम से , पीपल के पत्ते पर लिखकर और स्वर्ण के यन्त्र में भर कर द...